बीएसएफ जवान हनीट्रैप, ISI को दी खुफिया जानकारी, ATS ने दबोचा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 सितम्बर 2018, 2:51 PM (IST)

नोएडा। यूपी एटीएस ने नोएडा से सेना की जासूसी करने के आरोप में एक बीएसएफ के जवान को गिरफ्तार किया है। आरोपी बीएसएफ का जवान अच्युतानंद मिश्रा मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा जनपद का रहने वाला है। उस पर विदेशी खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचनाएं देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि बीएसएफ जवान अच्युतानंद मिश्रा सोशल मीडिया पर मिस्र की महिला द्वारा हनीट्रैप का शिकार हुआ। इस पर यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

हनीट्रैप का शिकार होने के बाद आरोपी जवान विदेशी एजेंसियों को सेना की खुफिया जानकारी देने लगा। गिरफ्तार जवान पाकिस्तान के नंबर पर लगातार महिला से बात कर रहा था। मिस्र की महिला जासूस ने खुद को सेना की रिपोर्टर बताकर उसे फंसाया था।

डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि गिरफ्तार जवान ने पूछताछ में इस बात को स्वीकारी है कि उसने महिला के फेक आईडी पर चैट के माध्यम से सेना की खुफिया जानकारी के साथ नक्शे और कुछ दस्तावेज आईएसआई को दिए हैं। गिरफ्तार जवान के खिलाफ सुरक्षा गोपनीयता एक्ट की धारा 3, 4, 5 और 9, 121ए व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे