भारत-पाक मैच के लिए बोले सरफराज, मैंने खिलाडिय़ों से कह दिया कि...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 19 सितम्बर 2018, 11:21 AM (IST)

दुबई। पाकिस्तान के विकेटकीपर और कप्तान सरफराज अहमद ने कहा कि खिलाड़ी भारत के खिलाफ होने वाले मैच को अन्य मैचों की तरह ही देखते हैं। सरफराज ने एशिया कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच में हमेशा दबाव रहता है।

हमने खिलाडिय़ों से कह दिया है कि यदि वे टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक मैच को भारत-पाकिस्तान मैच की तरह लेना होगा। यहां दबाव तो है, लेकिन हम चाहते हैं कि इसका प्रभाव हमारे ऊपर न पड़े और हम अच्छा प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि एक खिलाड़ी के रूप में हम भारत-पाकिस्तान को सामान्य रूप से देखते हैं।

लेकिन जब मैच होता है और टीवी पर इसकी चर्चा होती है तो इसके प्रचार का प्रभाव पड़ता है। कप्तान ने कहा कि बहुत से लोग यह कहते हैं कि यह मैच पाकिस्तानी गेंदबाजों और भारतीय बल्लेबाजों के बीच का मुकाबला है। लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इंग्लैंड में पिछले साल खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के जैसा ही मुकाबले की उम्मीद है, सरफराज ने कहा, यह अतीत का एक समय था जो अब गुजर गया है। यह हमारे लिए एक यादगार मैच था और हमारी यादों में हमेशा रहेगा।

सरफराज ने विराट कोहली की गैर मौजूदगी को लेकर कहा कि वे दो साल से भारतीय टीम के कप्तान हैं इसलिए किसी और की कप्तानी में खेलने से उन पर जरूर फर्क पड़ेगा। कोहली विश्व स्तरीय खिलाड़ी है, लेकिन उनके पास और भी कई खिलाड़ी हैं जो पूर्व में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा, कोहली वाली रणनीति अपनाते हैं या कोई और।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता