मोहर्रम पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018, 10:23 PM (IST)

जयपुर। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ महाजन ने मोहर्रम पर आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, यातायात, नगर निगम एवं चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मोहर्रम के दिन शहर के विभिन्न स्थानों से ताजियां शुरू होकर कर्बला मोड़ पहुचते हैं। इससे एक दिन पूर्व छोटी चौपड़, सुभाष चौक व रामगंज चौपड़ आदि स्थानों पर ताजियों का प्रदर्शन होता है। इससे पहले वाले दिन अलम के जुलूस निकाले जाते हैं।
जिला कलेक्टर ने इन मौकों पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुचारू यातायात बनाए रखने के लिए पुलिस उपायुक्त (उत्तर, दक्षिण, पश्चिम व पूर्व) तथा उपायुक्त यातायात को निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ ही समुचित पार्किंग व्यवस्था, अग्निशमन, चिकित्सा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था और इन स्थानों पर आने वाले लोगों की सुविधा की दृष्टि से अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए नगर निगम, पीएचईडी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जयपुर को संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए अग्निशमन एवं एम्बूलेंस आदि की व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण कर अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम