पालतू कुत्ते ने इस कंगारू क्रिकेटर को काटा, नहीं खेल पाएंगे मैच

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018, 6:08 PM (IST)

मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट वनडे कप में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते नजर नहीं आएंगे। डार्सी को उनके पालतू कुत्ते ने बाएं हाथ में काट लिया था। यह घटना दो सप्ताह पुरानी है। कुत्ते के काटने से डार्सी की हथेली में घाव हो गया और इसी कारण उन्हें टांके लगवाने पड़े।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वाका स्पोट्र्स साइंस स्पोट्र्स मेडिसिन के मैनेजर निक जोंस के हवाले से लिखा है कि डार्सी को दो सप्ताह पहले उनके पालतू कुत्ते ने काट लिया था। इसके कारण उनके हाथ में गहरा जख्म है। उन्होंने कुछ टांके लगवाए हैं। वे इस सप्ताह के बाद वापसी कर सकते हैं।

डार्सी के अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और मैट कैली भी चोट के कारण वनडे कप के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। इन तीनों की जगह टीम में सिमोन मैक्किन, विल बोसिस्टो और सैम व्हाइटमैन को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

28 वर्षीय डार्सी ने अब तक तीन वनडे में 83 और 10 टी20 मैच में 377 रन बनाए हैं। वे इस साल भारत में आयोजित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रॉयल्स टीम के सदस्य थे। वे पिछले दिनों भारत में हुई त्रिकोणीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेले थे।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता