पैन पेसिफिक ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं योहाना कोटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018, 5:42 PM (IST)

टोक्यो। ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी योहाना कोंटा ने पैन पेसिफिक ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल (अंतिम-16) में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने महिला एकल वर्ग में खेले दूसरे दौर में कनाडा की क्वालीफायर गेब्रिएल डाबरोस्की को मात दी। वल्र्ड नम्बर-43 ब्रिटिश खिलाड़ी कोंटा ने डाबरोस्की को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया है।

अंतिम-16 दौर में कोंटा का सामना 2017 अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्लोआने स्टीफंस या क्रोएशिया की डोना वेकिक में से किसी एक खिलाड़ी से होगा। इसके अलावा, इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने भी अंतिम-16 दौर में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने अमेरिका की कोको वेंडेवेग को 4-6, 6-3, 7-5 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बीच, स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने पैन पेसिफिक ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को मात दी। मुगुरुजा ने इस मैच में बेलिंडा को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा है। इस टूर्नामेंट में उन्हें छठी सीड मिली है।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता