एशिया कप : भारत के 285/7 रन, जवाब में हांगकांग के 175

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018, 5:05 PM (IST)

दुबई। हांगकांग के कप्तान अंशुमन रथ ने यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एशिया कप के मैच में मंगलवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अंतिम समाचार मिलने तक भारत ने 50 ओवर में 285/5 रन बना लिए थे। इसके जवाब में हांगकांग ने 34 ओवर में ओवर में बिना किसी नुकसान के 175 रन बना लिए हैं। शिखर धवन सैकड़ा लगाने के बाद 127 रन बना कर आऊट हो गए। अंबाती रायडू ने 60 रन बनाए।

भारत का इस टूर्नामेंट का यह पहला मैच है जबकि हांगकांग, पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेल चुकी है जहां उसे हार मिली थी। भारत इस टूर्नामेंट में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतर रहा है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को पदार्पण का मौका दिया है। हांगकांग ने अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है।


भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव।

हांगकांग : अंशुमान रथ (कप्तान), बाबर हयात, निजाकत खान, तनवीर अफजल, एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर, नदीम अहमद, स्कॉट मैककेचिन (विकेटकीपर), अहसान खान, अहसान नवाज, किंचित शाह।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे