वहाब रियाज की हुई सबसे ज्यादा ठुकाई, भारतीयों में ये आगे, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018, 4:17 PM (IST)

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) को खेला जाएगा। हर बार की तरह इसे भी भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच की टक्कर माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो इसमें बाएं हाथ के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज सबसे महंगे साबित हुए हैं।

रियाज ने 4 जून 2017 को बर्मिंघम में खेले गए वनडे में 8.4 ओवर में 10.03 के इकोनोमी रेट से 87 रन पिटवाए थे और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। हालांकि 33 वर्षीय रियाज का ओवरऑल प्रदर्शन देखें तो वह ठीक है। रियाज के 26 टेस्ट में 83, 79 वनडे में 102 और 27 टी20 मैच में 28 विकेट हैं।

अब हम देखेंगे भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे में सबसे ज्यादा रन खर्चने वाले 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सोहेल तनवीर (पाकिस्तान)

कब : 2 जुलाई 2008
कहां : कराची
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-87-1
नतीजा : पाकिस्तान 27 गेंदों पहले 8 विकेट से जीता

वहाब रियाज (पाकिस्तान)


कब : 10 जून 2008
कहां : ढाका
गेंदबाजी विश्लेषण : 9.2-0-86-2
नतीजा : भारत 140 रन से जीता

टी. कुमारन (भारत)


कब : 3 जून 2000
कहां : ढाका
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-86-0
नतीजा : पाकिस्तान 44 रन से जीता


ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह

पीयूष चावला (भारत)

कब : 14 जून 2008
कहां : ढाका
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-85-0
नतीजा : पाकिस्तान 25 रन से जीता

अता उर रहमान

कब : 15 अप्रैल 1996
कहां : शारजाह
गेंदबाजी विश्लेषण : 10-0-85-1
नतीजा : भारत 28 रन से जीता

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह