रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर और खलील अहमद के बारे में कहा...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018, 2:16 PM (IST)

दुबई। भारतीय टीम मंगलवार से एशिया कप में अपना अभियान शुरू करेगी। पहला मैच हांगकांग के खिलाफ है। इस टूर्नामेंट के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने ही घर में पांच मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत जल्द से जल्द मध्यक्रम में बल्लेबाजी की समस्या को सुलझाना चाहता है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अभी इसका निपटारा नहीं हुआ है। हम सब यह जानते हैं क्योंकि इस पोजिशन पर कई बल्लेबाज खेल चुके हैं। अभी तीसरे (वन डाउन), चौथे (सैकंड डाउन) और छठे नंबर (फोर्थ डाउन) पर किसी के लिए भी स्थान पक्का करने का मौका है। हर खिलाड़ी की इस पर नजर है।

हम सभी को मौका देंगे और चाहेंगे कि कोई न कोई तो 4 और 6 नंबर को भर देगा। उल्लेखनीय है कि इस टूर्नामेंट में नियमित कप्तान विराट कोहली के नहीं खेलने से तीसरा स्थान भी खाली है। रोहित का मानना है कि खिलाडिय़ों को टीम में बने रहने का भरोसा होना चाहिए, बजाय प्रयोग के नाम पर उन्हें अंदर-बाहर करने के।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहित ने कहा कि भविष्य को देखते हुए खिलाड़ी या कप्तान के रूप में आप चाहेंगे कि मध्यक्रम की समस्या हल हो जाए। कोई भी नहीं चाहता कि उसकी छुट्टी हो और फिर से वापस लाया जाए। हम चाहते हैं कि सभी बिना किसी दबाव के खेले। रोहित ने पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए राजस्थान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद के लिए कहा कि मैं उन्हें लेकर रोमांचित हूं।

वे टीम में बड़ी विविधता हैं। उनके पास बढिय़ा गति है। वे युवा, प्रतिभावान हैं और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं। वे बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। खलील पिछले कुछ समय से भारत ए के साथ खेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता