‘ये खिलाड़ी बहुत भाग्यशाली, इन्हें मौकों का फायदा उठाना चाहिए’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 18 सितम्बर 2018, 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस के मागदर्शन में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 20 दोस्ताना मैच खेल चुकी है और भारत के सीनियर टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का भी मानना है कि उच्च स्तर पर लगातर खेलने से यह खिलाड़ी आने वाले समय में और बेहतर होंगे।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार भारतीय टीम मलेशिया में 20 सितंबर से होने वाली एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेगी। संधू ने कहा, भारतीय खिलाडिय़ों का सकारात्मक विकास हो रहा है। अगर हमें भी अपने समय में इतने मौके मिलते जितने इन खिलाडिय़ों को मिल रहे हैं तो शायद चीजें काफी अलग होती। ये खिलाड़ी बहुत भाग्यशाली हैं और इन्हें इन मौकों का फायदा उठाना चाहिए।

कुल मिलाकर मैं बहुत खुश हूं कि खिलाडिय़ों को ऐसे मौके मिल रहे हैं और यूथ फुटबॉल को गंभीरता से लिया जा रहा है। आखिरकार यही भारत का भविष्य हैं। संधू ने उस समय को भी याद किया जब वे एएफसी अंडर-16 स्तर पर खेलते थे। उन्होंने कहा, हर दिन हम खेल के बारे में कुछ नया सीखते थे। हममें आगे बढऩे और बेहतर खिलाड़ी होने की भूख थी। उस समय पहली बार हमें बेहतरीन कोचिंग मिलना शुरू हुई थी।

सैफ कप में भाग लेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम 28 सितंबर से भूटान में शुरू होने वाले सैफ अंडर-18 चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में कुल सात देश भाग ले रहे हैं। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भारत को श्रीलंका और मालदीव के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय टीम अपना पहला मैच 28 सितंबर को मालदीव के खिलाफ खेलेगी और दो अक्टूबर को उसका सामना श्रीलंका से होगा।

टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला जाएगा, जिसमें एक ग्रुप की टीम एक बार एक-दूसरे का मुकाबला करेगी। ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जो पांच अक्टूबर को होगा। फाइनल मुकाबला सात अक्टूबर को खेला जाएगा। सीनियर स्तर पर भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अब तक सैफ कप के सभी चार संस्करणों में जीत दर्ज की है।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह