एशिया कप : भारत के खिलाफ ऐसा चाहते हैं पाकिस्तानी गेंदबाज उस्मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 सितम्बर 2018, 6:52 PM (IST)

दुबई। पाकिस्तान ने रविवार को 14वें एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 8 विकेट से रौंद दिया। पाकिस्तान को जीत दिलाने में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। हांगकांग को सिर्फ 116 रन पर समेटने के बाद पाकिस्तान ने 23.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उस्मान खान ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

24 वर्षीय उस्मान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उस्मान ने पुरस्कार लेने के बाद कहा कि आज मैंने तीन विकेट लिए और मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ बुधवार (19 सितंबर) को होने वाले मैच में विकेटों की संख्या पांच होगी। इसमें बेहतर प्रदर्शन से मेरे करिअर को ऊंचाई मिलेगी। भारत नंबर एक टीम है। उनके पास बेहद अच्छे खिलाड़ी हैं।

यह बड़ा मुकाबला होगा। हमने 100 फीसदी तैयारी की है। लाहौर में हमारा लंबा ट्रेनिंग कैंप चला था। मैंने भारतीय टीम को भी तैयारी करते हुए देखा है। उल्लेखनीय है कि उस्मान के अलावा पाकिस्तान के पास मोहम्मद आमिर, हसन अली व फहीम अशरफ जैसे गेंदबाज भी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीयों के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज घातक साबित होते हैं इसलिए वे उस्मान को लेकर सतर्क हैं। भारत ने यूएई में अभ्यास के लिए पांच गेंदबाजों को बुलाया है, जिनमें बाएं हाथ के सीमर राजस्थान के खलील अहमद भी शुमार है। खलील ने नेट्स पर भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराया। उस्मान ने अब तक सात वनडे में 18 और 11 टी20 मैच में नौ विकेट झटके हैं।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता