दुनिया का सबसे अनोखा गांव, हर व्यक्ति के खाते में है 1.5 करोड रुपए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 सितम्बर 2018, 3:43 PM (IST)

नई दिल्ली। दुनिया में बहुत से ऐसे देश है जिनके बारे में सुनकर हैरानी होती है। अगर चीन की बात की जाए तो यह देश हर क्षेत्र में आगे है। यहां की टेक्नोलॉजी बहुत आगे है। लेकिन इस देश के गांवों की बात की जाएं तो वो भी कम नहीं है।

हाल ही में चीन के एक गांव के बारे में ऐसी बात सामने आई जिसे सुनकर यकीन करना मुश्किल है। चीन में एक ऐसा भी गांव है जहां पर हर परिवार करोडपति है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सुपर विलेज’ नाम से गांव है जहां हर व्यक्ति के खाते में 1.5 करोड़ से भी ज्यादा रुपए है। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गांव में हर व्यक्ति के पास आलीशान घर, चमचमाती गाडिय़ा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चीन के जियांगसू प्रॉविन्स के वाक्शी गांव को दुनिया का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। ये गांव चीन के ‘सुपर विलेज’ के नाम से दुनिया भर में मशहूर है।

इसके बारे में बताया जाता है कि इस गांव में हेलीकॉप्टर, टैक्सी और थीम पार्क भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें - जापानी फोटोग्राफर की ये कलाकारी डाल देगी आपको अचरज में

इस गांव में रोशनी से चमकती सडक़े और आसमान में उड़ान भरते हेलिकॉप्टर दिखना आम बात है। ऐसा नहीं है कि ये गांव हमेशा से अमीर था, एक वक्त था जब यहां के लोग बेहद गरीब हुआ करते थे।

ये भी पढ़ें - इस गांव में हर आदमी करोडपति, लेकिन गांव छोडते ही . . .

गांव को कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का श्रेय कम्युनिस्ट पार्टी के लोकल सेक्रेटरी वू रेनाबो को जाता है।

रेनाबो ने ही गांव के विकास का खाका तैयार किया, उन्होंने कंपनी का गठन कर सामूहिक खेती को बढ़ावा दिया।

ये भी पढ़ें - इस लडक़े को बिजली से खेलकर आता है मजा, करंट छू भी नहीं पाता-देखें फोटो

आज इस गांव को करोड़ों डॉलर की कंपनियों का गढ़ माना जाता है, जिनमें स्टील और शिपिंग प्रमुख कंपनियां हैं।

बताया जाता है कि गांव में ज्यादातर घर एक जैसे हैं और सभी में कई कमरे हैं, देखने में ये घर किसी होटल से कम नहीं लगते। साल 2011 में गांव के लोगों ने इसकी 50वीं वर्षगांठ एक 328 मीटर लंबी गगनचुंबी इमारत बनाकर मनाई।

ये भी पढ़ें - स्टेट बैंक ऑफ टमाटर : ग्राहकों को एफडी, लोन, लॉकर की सुविधा