CPL : ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने तीसरी बार जीता खिताब

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 सितम्बर 2018, 1:44 PM (IST)

तरुबा। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गजब का खेल दिखाते हुए तीसरी बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। ब्रायन लारा स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में ट्रिनबागो ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 15 गेंदों पहले 8 विकेट से रौंद दिया। ट्रिनबागो के सामने 150 रन का लक्ष्य था, जो उसने दो विकेट खोकर 17.3 ओवर में हासिल कर लिया।

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 39 गेंदों पर छह चौकों व तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 68 रन ठोके। एक और कीवी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने 24 गेंदों पर पांच चौकों व दो छक्कों की बदौलत 39 रन जुटाए। मैकुलम ने विकेटकीपर दिनेश रामदीन (24) के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

रामदीन ने 30 गेंदों का सामना किया। डेरेन ब्रावो 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। कोलिन इनग्राम सात रन पर नाबाद लौटे। शैफर्ड व ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया। इमरान ताहिर, सोहेल तनवीर व एमरित को एक भी विकेट नहीं मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुयाना ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 147 रन बनाए। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज व विकेटकीपर ल्यूक रोंची ने सर्वाधिक 44 रन बटोरे। रोंची ने 35 गेंदों पर छह चौके व एक छक्का लगाया। जेसन मोहम्मद ने 24, हेतमायेर ने 15, एमरित ने नाबाद 14, रुदरफोर्ड ने 12 व शैफर्ड ने 10 रन की पारी खेली।

कप्तान ग्रीन 5, तनवीर 3, चाडविक वाल्टन 1 व डेलपोर्ट 0 रन पर आउट हुए। खारी पियरे ने तीन, कप्तान ड्वेन ब्रावो ने दो और अलि खान, फवाद अहमद व सुनील नरेन ने 1-1 विकेट झटका। पियरे मैन ऑफ द मैच व मुनरो मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह