राजस्थान में रोडवेज बसों के चक्के जाम, लो फ्लोर भी बंद रहेगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 सितम्बर 2018, 00:04 AM (IST)

जयपुर। राजस्थानी स्टेट रोडवेज इंप्लाइज यूनियन संयुक्त मोर्चा की ओऱ से रविवार रात को सरकार के साथ वार्ता विफल हो गई है। इसके बाद राज्य में रविवार रात 12 बजे से 4 हजार बसों के चक्के जाम रहेंगे। जयपुर में 260 लोफ्लोर बसें भी बंद रहेगी। इसके बाद बस स्टेंडों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। अचानक हुई हड़ताल के फैसले उन यात्रियों को परेशानी हुई जिन्होंने अपने टिकट पहले से बनवा लिए थे। जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड, नारायण सिंह सर्किल पर लोगों को निजी बसों की सेवाएं लेनी पड़ी।

इससे पूर्व प्रदेश व्यापी आह्वान पर रविवार को प्रदेश भर में कार्यशाला के बाहर एटक सीटू इंटक बिजेम्स ओर रिटायर्ड कल्याण समिति द्वारा धरना दिया गया । एटक सचिव अशोक सक्सेना ने बताया कि जुलाई 2018 तक के बकाया अनुदान की राशि 19 लाख रूपय करने एवं अगस्त 2018 के अनुदान की बकाया राशि दो करोड़ राज्य सरकार रोडवेज को शीघ्र देवें । भविष्य में हर माह की अनुदान राशि 45 करोड रुपए हर महीने दीजाए। रोडवेज श्रमिकों को राज्य सरकार के अनुरूप सातवां वेतन मान लागू किया जाए। सभी वर्गों के रिक्त पदों एवं बसों की मरम्मत और रखरखाव से संबंधित पदों को भरने की स्वीकृति जारी की जाए ।

राज्य सरकार से संयुक्त मोर्चे ने कहा कि जनहित में संवेदनशील रोडवेज उद्योगों में शांति बनाए रखने के लिए 27 जुलाई 2018 के लिखित समझौते के अनुसार मांगे लागू करने के प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी करें ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे