वाजपेयी की कविताएं प्रत्येक व्यक्ति के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 10:15 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविताएं प्रत्येक व्यक्ति के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी। वाजपेयी एक प्रसिद्ध नेता थे, जिन्हें सभी राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा सदैव याद किया जाएगा।

मुख्यमंत्री आज पानीपत में हरियाणा उर्दू अकादमी के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘एक शाम अटल जी के नाम’ त्रिभाषीय अखिल भारतीय मुशायरा और संगोष्ठी के दौरान बोल रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का समारोह अटल बिहारी वाजपेयी के 16 अगस्त, को उनके निधन के ठीक एक महीने बाद उनकी स्मृति में आयोजित किया गया है। उनकी स्मृति में यह समारोह न केवल पानीपत में बल्कि समस्त देश में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी का जीवन देशभक्ति से भरा था। उन्होंने अपना समस्त जीवन निडर रहकर जिया और वे कभी भी मृत्यु से नहीं डरे। वे तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। वे केवल एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि स्वयं में एक संस्था थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिष्ठित कवियों को भी सम्मानित किया और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एक ब्रोशर का भी विमोचन किया।
हरियाणा उर्दू अकादमी के निदेशक, डॉ. नरेंद्र कुमार उपमन्यु ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने वर्ष 2017 के लिए अपने वेतन के रूप में लगभग 1.14 लाख रुपये की राशि का एक चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री, कृष्ण लाल पंवार, विधायक रोहिता रेवडी, महीपाल ढांडा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे