छत्तीसगढ में महिलाओं, विद्यार्थियों को मुफ्त में दिए जा रहे हैं स्मार्टफोन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 7:45 PM (IST)

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में 50 लाख मुफ्त स्मार्टफोन बांटने के लिए हैंडसेट निर्माता माइक्रोमैक्स और रिलायंस जियो को 1500 करोड़ रुपए का आदेश दिया है। राज्य सरकार संचार क्रांति योजना के तहत महिलाओं और विद्यार्थियों को मुफ्त स्मार्टफोन देने जा रही है। माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर विकास जैन ने बताया कि 45 लाख स्मार्टफोन महिलाओं को दिए जाने की योजना है और अन्य कॉलेज छात्रों को दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत 10 हजार शिविर लगाने की योजना है। फोन की डिलिवरी प्रारंभ हो चुकी है। राज्य सरकार की ओर से चयनित लाभार्थियों को फोन जियो कनेक्शन के साथ दिया जा रहा है।लाभार्थियों का सत्यापन आधार के जरिए हो रहा है।

जैन ने बताया कि परियोजना पूरा करने के लिए हमने 2,000-2,500 स्टाफ अस्थायी तौर पर लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ सप्ताह बाद ही लाभार्थियों तक फोन पहुंच जाएंगे। जियो के प्रवक्ता ने कहा कि डिजिटल समावेषण के लिए यह एक अहम परियोजना है और उनकी कंपनी इस परियोजना में शामिल होने से बहुत खुश हैं। जैन ने बताया कि यह प्रॉजेक्ट राजनीति से प्रेरित नहीं है, क्योंकि यह परियोजना काफी महीनों के योजना बनाने के बाद शुरू हुआ है। यह फोन महिलाओं को मुफ्त में दिए जा रहे हैं।

माइक्रोमैक्स के फोन का डिस्प्ले 4 इंच है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी बताई जा रही है, छात्रों को 5 इंच डिस्प्ले के साथ 2 जेबी रैम और 16 जेबी इंटरनल मैमोरी वाला फोन दिया जा रहा है।इस फोन में लाभार्थियों को स्मार्टफोन के साथ छह महीने तक फ्री बात कर सकेंगे। इसके बाद उन्हें सस्ते दर पर टैरिफ प्लान उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे