भामाशाह स्वास्थ्य योजना में निशुल्क इलाज जारी रखने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 7:32 PM (IST)

जयपुर। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्ध समस्त चिकित्सालयों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पात्र समस्त व्यक्तियों को पहले की भांति भर्ती कर निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं सुलभ कराते रहने के लिए कहा गया है। बीमा कम्पनी द्वारा चिकित्सालयों को समय पर भुगतान नहीं करने एवं अनावश्यक भुगतान को रोकने को दृष्टिगत रखते हुए ही कंपनी का भुगतान रोका गया है।
संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष मोदी ने सभी अस्पतालों को संदेश भेजकर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार पहले की तरह मरीजों का ईलाज करते रहने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को निर्धारित प्रावधानों के अनुसार भुगतान करवाया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीमा कंपनी द्वारा मनमानी कर चिकित्सालयों के भुगतान रोकने या देरी करने को लेकर विभाग निरंतर सजगता बरतता रहा है। अस्पतालों के लंबित भुगतान की देखते हुए ही बीमा कम्पनी के भुगतान को रोकने का कदम उठाया गया था।
शनिवार को हुआ पूर्ववत कार्य भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत शनिवार को राजकीय अस्पतालों में कुल 3 हजार 270 हजार तथा निजी अस्पतालों में कुल 4 हजार 117 सहित कुल 7 हजार 387 ईलाज के मामले दर्ज किये गए। इस ईलाज पर कुल 3 करोड़ 95 लाख 63 हजार 50 रुपये की राशि बुक की गई है। यह संख्या और राशि पिछले 2 माह के दौरान रहे औसत के बराबर ही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे