मानसरोवर लूट : तीन संदिग्ध हिरासत में, जल्द खुलासा करने का दावा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 1:40 PM (IST)

जयपुर। मानसरोवर इलाके में शुक्रवार देर रात हुई लूट की घटना में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

घटना के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए भारी पुलिस बल ने संदिग्ध इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया। इस जांच पड़ताल में पुलिस की करीब 30 टीमें लगी हुई हैं। पुलिस ने इस मामले में रविवार को तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
मानसरोवर लूट : सीसीटीवी कैमरे में दिखे बदमाश, पुलिस ने शुरू की छानबीन

यह है मामला
पिंक सिटी के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार देर रात लूट के इरादे से एक मकान में घुसे तीन बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया है। बुजुर्ग महिला के साथ घर में मौजूद पौते को बंधक बनाकर मारपीट की गई और फिर अलमारी में रखी नकदी व जेवर लूटकर भाग निकले।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हत्या की शिकार मृतका पुष्पा बिसारिया (72) एसओजी में तैनात एडिशनल एसपी संजीव भटनागर की सास है।

जयपुर एडिशनल SP की सास की हत्या कर ज्वैलरी लूटी, घटना CCTV में कैद
शनिवार सुबह पता चलने पर पुलिस कमिश्नरेट के उच्चाधिकारी, एसओजी व सीआईयू टीम के अफसर मौके पर पहुंचे। वे तीनों सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए है। पुलिस मामले की जा कर रही है।

ये भी पढ़ें - 120 महिलाओं से रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गिरफ्तार, झांसे में लेता था ऐसे