‘वहां काफी लोग मैच देखने आए और यहां भी वैसा ही होगा’

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 12:46 PM (IST)

कोलकाता। पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद ने शनिवार को कहा है कि वे 43वें शतरंज ओलम्पियाड में अच्छे प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने साथ ही माना कि उनकी मौजूदा फॉर्म स्थिर नहीं है। आनंद ने हालांकि पिछले महीने सिंक्वेफील्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और एक भी मैच हारे नहीं थे। 10 खिलाडिय़ों में उन्हें छठा स्थान हासिल हुआ था। हालांकि वे इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाए थे।

आनंद ने यहां 9 से 14 नवंबर तक होने वाले टाटा स्टील चेस इंडिया रेपिड एंड ब्लीट्ज टूर्नामेंट की घोषणा के मौके से इतर संवाददाताओं से कहा, इन दिनों में मेरी फॉर्म काफी अस्थिर है। मैंने देखा है कि काफी लोग इस समय ऐसी ही स्थिति से गुजर रहे हैं। हर कोई स्थिरता नहीं रख पाता है। इसलिए मैं इस बात को लेकर चिंतित नहीं हूं। जब आप अच्छा खेलते हैं तो आपको हर जगह अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरूरत नहीं होती है।

चेस ओलम्पियाड में पांच सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम आनंद के नेतृत्व में हिस्सा लेगी। आनंद के अलावा ग्रैंडमास्टर पी. हरिकृष्णा, ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती, ग्रैंडमास्टर बी. अधिबान, ग्रैंडमास्टर शशिकिरण टीम के सदस्य हैं। आनंद 12 साल बाद इस टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने वर्ष 1984, 1992, 2004, 2006 में इस टूर्नामेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

48 वर्षीय आनंद ने कहा कि मुझे याद है कि 1986 में कोलकाता में मैंने ग्रैंडमास्टर टूर्नामेंट खेला था और वह भी टाटा स्टील द्वारा आयोजित किया गया था। मैं उस समय इंटरनेशनल मास्टर था। मैं कभी-कभी भारत में खेला हूं लेकिन यहां साथ के शीर्ष 10 खिलाडिय़ों का होना, मैं बहुत खुश हूं और इसका हिस्सा बनकर उत्सुक हूं। यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट होगा। मुझे उम्मीद है कि यह भारत में चेस को बढ़ावा देगा।

भारत में चेस के बहुत प्रशंसक हैं लेकिन टूर्नामेंट हमेशा बाहर किसी अन्य टाइम जोन में होते हैं। यह प्रशंसकों के लिए अच्छा मौका होगा कि वे यहां आएं और खेल का आनंद उठाए जैसा उन्होंने चेन्नई में आयोजित वल्र्ड चैम्पियनशिप के दौरान किया था। वहां काफी लोग मैच देखने आए और यहां भी वैसा ही होगा। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 40000 अमेरिकी डॉलर है और इसमें 2800-प्लस ईलो रेटिंग के शीर्ष तीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह