जेम्स फोस्टर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इसके बाद लिया फैसला

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 12:01 PM (IST)

लंदन। इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। वे मौजूदा सीजन के खत्म होने के बाद किसी भी प्रारूप में क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे। उन्होंने यह फैसला एसेक्स द्वारा अपने करार को नहीं बढ़ाए जाने के बाद लिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के मुताबिक, फोस्टर ने इंग्लैंड के लिए सात टेस्ट, 11 वनडे और पांच टी20 मैच खेले हैं। वे वर्ष 2001 से 2009 के बीच राष्ट्रीय टीम में रहे। उन्होंने अपना आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2009 में खेला था। वे हालांकि टेस्ट में ज्यादा कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उन्होंने 25.11 के औसत से 226 रन बनाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 289 प्रथम श्रेणी मैचों में 36.69 के औसत से 13761 रन बनाए। फोस्टर संन्यास के बाद कोचिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फोस्टर ने काउंटी की वेबसाइट पर लिखा है कि मैंने 19 साल के अपने पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी के सफर का लुत्फ उठाया है। मुझे इस बात का काफी दुख होगा कि मैं अब एसेक्स का खिलाड़ी नहीं रहूंगा। 38 वर्षीय फोस्टर ने अपना पहला टेस्ट वर्ष 2001 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेला था।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता