सैफ कप : फाइनल में मालदीव से हारा 7 बार का चैंपियन भारत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 11:39 AM (IST)

ढाका। मौजूदा चैंपियन भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम यहां सैफ कप के फाइनल में शनिवार को मालदीव के हाथों हारकर खिताब जीतने से चूक गई। मालदीव के लिए इब्राहिम हुसैन ने 19वें और अली फासिर ने 73वें मिनट में गोल किए। वहीं भारत के लिए सुमित पस्सी ने इंजरी टाइम में एकमात्र गोल दागा। इस हार के साथ ही भारतीय टीम अपना खिताब बचाने से चूक गई।

यहां बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मालदीव ने पहले हाफ में ही गोल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। विजेता टीम के लिए यह गोल 19वें मिनट में इब्राहिम ने दागा। मालदीव ने इस गोल को दूसरे हाफ तक बरकरार रखा। मालदीव ने दूसरे हाफ के 68वें मिनट में अली के गोल की बदौलत अपनी बढ़त को 2-0 कर दिया।

भारतीय खिलाडिय़ों ने इसके बाद निर्धारित समय तक गोल करने के कई प्रयास किए, लेकिन इंजरी टाइम में सुमित के गोल की बदौलत भारत मैच में एक ही गोल दाग पाया और उसे 1-2 से हारकर खिताब गंवाना पड़ा।

यू-13 और यू-15 लीग से बाहर हो सकता है ईस्ट बंगाल

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोलकाता। देश का मशहूर फुटबॉल क्लब ईस्ट बंगाल अगले महीने से शुरू हो रही अंडर-13 और अंडर-15 लीग से बाहर हो सकता है। इसका कारण तय समय में टूर्नामेंट के लिए पर्याप्त खिलाड़ी न एकत्रित कर पाना है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सूत्रों के मुताबिक, जूनियर लीग के लिए खिलाडिय़ों के नाम देने की अंतिम तारीख 15 सितंबर थी।

ईस्ट बंगाल ने अभी तक सिर्फ पांच नाम ही एआईएफएफ को दिए हैं। प्लेयर स्टेटस कमेटी ने अगले साल की 31 जनवरी तक नए खिलाडिय़ों के पंजीकरण पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी कारण ईस्ट बंगाल शनिवार तक कोई और नाम नहीं दे सका। सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि अगर वे समिति के फैसले के खिलाफ अपील करते हैं और उन्हें खिलाडिय़ों के पंजीकरण की अनुमति मिल भी जाती है तब भी टीम के अंडर-13 और अंडर-15 लीग में खेलने की संभावनाएं कम हैं।

ईस्ट बंगाल पर आई-लीग विजेता मिनर्वा पंजाब एफसी के डिफेंडर सुखदेव सिंह को अपने साथ जोडऩे के प्रयास में अनियमितता बरतने के आरोप थे और इसी कारण उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता