प्रशांत किशोर की राजनीतिक पारी शुरू, थामा नीतीश की पार्टी JDU का दामन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 11:30 AM (IST)

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल हो गए है। आज कार्यकारिणी बैठक के बाद प्रशांत किशोर जेडीयू में शामिल हो गए। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीतिक तैयारियों को लेकर पटना जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक हुई है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में प्रशांत किशोर के जेडीयू में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

कुछ दिनों पहले ही प्रशांत किशोर ने राजनीति में आने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि, फिलहाल उनका ऐसा इरादा कोई नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि 2019 में किसी भी पार्टी के लिए उस तरह प्रचार करते नजर नहीं आएंगे जिस तरह से में पिछले 4-5 साल से करते आए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे