शिक्षा का उद्देश्य न केवल कॅरियर बनाना, बल्कि नैतिक मूल्यों को विकसित भी : सीएम

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 16 सितम्बर 2018, 11:03 AM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाबा बंदा सिंह बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट, जम्मू एवं कश्मीर द्वारा नौशेरा में निर्मित किए जाने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर पब्लिक स्कूल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इसका उद्देश्य न केवल कॅरियर बनाना है, बल्कि नैतिक मूल्यों को विकसित करना भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य लोगों को गंभीरता से विचार करने के लिए सक्षम बनाना है।
उन्होंने कहा कि स्कूलों में हम व्यक्तित्व का विकास करने, नैतिक मूल्यों को ग्रहण करने का कौशल सीखते हैं। मुख्यमंत्री ने विद्यालय भवन के निर्माण के लिए 31 लाख और एक दिन का वेतन देने की घोषणा की। सीमावर्ती जिले के इस दौरे के दौरान नौशेरा विधायक रविंदर रैना और बाबा बंदा सिंह बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन चरणजीत सिंह खालसा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बाबा बंदा सिंह बहादुर एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन ने कहा कि क्षेत्र के बच्चों को सीबीएसई मानकों पर गुणवत्ता शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए क्षेत्र और ट्रस्ट के लोगों ने सीबीएसई पैटर्न पर स्कूल स्थापित करने का निर्णय लिया है, जहां पर बच्चों को आधुनिक और नैतिक शिक्षा प्रदान की जाएगी।


स्कूल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरम्भ हो जाएगा और इसे निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।