‘भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी चिकित्सालय मरीजों का उपचार जारी रखें’

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 सितम्बर 2018, 9:53 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े सभी चिकित्सालयों को निरंतर मरीजों को भर्ती कर उपचार करते रहने की दी सलाह है।

संयुक्त कार्यकारी अधिकारी, हेल्थ एंश्योरेंस एजेंसी आशीष मोदी ने सभी संबद्ध चिकित्सालयों को ई-मेल जारी कर बीएसबीवाई के लाभार्थियों का यथावत उपचार जारी रखने को लिखा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रावधानों के अनुसार ही चिकित्सालयों को उपचार के बदले भुगतान किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि बीमा कंपनी के साथ वार्ता चल रही है। बीमा कंपनी द्वारा मनमानी कर चिकित्सालयों के भुगतान रोकने या देरी करने को लेकर विभाग सजग है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों के लंबित भुगतान की स्थिति को देखते हुए वाजिब कदम उठाए गए हैं। चिकित्सालयों को पूर्व की भांति निरंतर उपचार करते रहने की सलाह दी गई है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे