तेजस्वी बोले, महागठबंधन में जिस की सीटें ज्यादा, उसी का PM बनेगा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 सितम्बर 2018, 8:58 PM (IST)

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन में जिस भी पार्टी की सबसे ज्यादा सीटें आएंगी, उस पार्टी का प्रधानमंत्री होगा। यह बात यादव ने उनसे पूछे गए सवाल महागठबंधन की ओर से 2019 में प्रधानमंत्री पद पर कौन होगा उसके जवाब में कही। वे आज इंडिया टुडे के प्रोग्राम माइंड रॉक्स कार्यक्रम दौरान कही। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने आटा महंगा कर दिया है, डाटा सस्ता कर दिया है। गरीब आदमी डाटा खाएगा या आटा।

यादव ने तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कुछ नहीं किया है। भारत में तकनीक तो राजीव गांधी लेकर आए थे, इसमें मोदीजी ने क्या किया है? मैं बताता हूं कि इस सरकार ने तो सभी सरकारी विभागों का बस निजीकरण किया है। इस सरकार ने बीसएनएल को ठप किया और जियो को आगे बढ़ाने में बहुत योगदान दिया। तेजस्वी ने बताया कि मोदी ने देश के युवाओं से दो वादे किए थे, 15-15 लाख उनके खाते में लाने का और हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था दोनों ही अधूरे रह गए। अब तो सरकार यह कहने लगी है कि पकौड़े बनाना भी रोजगार है। यदि हर वर्ष दो करोड़ व्यक्ति पकौड़े बनाएंगे तो हर घर में पकौड़े बनाने वाले व्यक्ति हो जाएंगे और इतने पकौड़े खाएगा कौन?।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे