जयपुर में इन इलाकों में बताएंगे कैसे देना है वोट... जानने के लिए पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 सितम्बर 2018, 5:07 PM (IST)

जयपुर। जयपुर जिले में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के सिलसिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी दिनोें में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रोें में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि 16 सितंबर को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हैंडलूम, विद्याधर नगर, हाइपर सिटी झोटवाड़ा पुलिया के पास, अंबाबाड़ी, अल्का सिनेमा के पास, सीकर रोड तथा फन सिनेमा, विद्याधर नगर पर दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य प्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा ईवीएम-वीवीपैट का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

महाजन ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र हवामहल में ऎसे मतदान केन्द्र जहां पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता कम हैं, वहां स्कूली विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन होगा। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत ईवीएम-वीवीपैट के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए स्वीप मोबाइल वैन गौरव टावर, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गांधी नगर रेलवे स्टेशन एवं सरस डेयरी पर सुबह 11 बजे से रात्रि 8 बजे के दौरान उपलब्ध रहेगी। इन स्थानों पर ईवीएम-वीवीपैट का काउन्टर स्थापित कर आमजन को विधानसभा चुनाव में भागीदारी केे लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा रविवार को ही मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों में मानव श्रृंखला रैली, खेल कूद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली आदि के विशेष कार्यक्रम आयोेजित होंगे।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम के तहत रविवार को गुप्ता स्टोर वैशाली नगर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा स्वीप रथ के माध्यम से लोगों को ईवीएम-वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जाएगी।


ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जयपुर के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 10 दिनों में स्वीप कार्यक्रम के तहत ऎसी ही जागरूकता गतिविधियों का लगातार आयोजन होगा।
आगे तस्वीरों में देखें...

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल




ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल