महिला फुटबॉल : भारत ने हांगकांग को दी 6-1 से करारी शिकस्त

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 सितम्बर 2018, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। लिंडा कोम की हैट्रिक की बदौलत भारत की अंडर-16 महिला फुटबॉल टीम ने मंगोलिया के उलान बतोर में जारी एएफसी अंडर-16 वुमेंस क्वालीफायर टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हांगकांग को 6-1 से करारी शिकस्त दी। लिंडा के अलावा शिल्की देवी ने दो और सुनिता मुंडा ने एक गोल किया।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार, भूटान में पिछले महीने सैफ अंडर-15 का खिताब जीतने के बाद इन खिलाडिय़ों का लक्ष्य एएफसी वुमेंस चैम्पियनशिप के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई करना है। भारत ने मैच की शुरुआत से दमदार प्रदर्शन किया और 23वें मिनट में सुनिता ने गोल करके भारत को बढ़त दिलाई।

35वें मिनट में शिल्की ने दूसरा गोल किया और इसके बाद लिंडा ने गोल दागते हुए स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद, शिल्की (50वें मिनट) और लिंडा (73वें और 86वें मिनट) ने तीन और गोल करते हुए भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत के मुख्य कोच फिर्मिन डी सूजा ने कहा, लड़कियों ने योजनाओं को अमल में लाने में कोई गलती नहीं की। इस जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ेगा और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी हम अपना विजय अभियान जारी रखेंगे।

भारत का अगला मुकाबला 16 सितंबर को पाकिस्तान की अंडर-16 टीम से होगा। इसके बाद, भारतीय टीम मेजबान मंगोलिया और लाओस से भिड़ेगी। अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम अगले वर्ष होने वाले एएफसी चैम्पियनशिप के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई करेगी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह