CBI के पूर्व संयुक्त निदेशक शर्मा ने माल्या को भगाने में मदद की:राहुल गांधी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 सितम्बर 2018, 3:42 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक ए.के. शर्मा पर भगोड़े विजय माल्या को देश से भगाने में मदद करने का आरोप लगाया। शर्मा गुजरात के पूर्व आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं।उन्होंने कहा कि 2015 में सीबीआई में रहे शर्मा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भी भगाने की योजना के प्रभारी थे। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि शर्मा सीबीआई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘चहेते’ हैं।

राहुल ने ट्वीट किया कि सीबीआई के संयुक्त निदेशक ए.के.शर्मा ने माल्या के ‘लुक आउट’ नोटिस को कमजोर किया और माल्या को भागने की इजाजत दी। गुजरात काडर के अधिकारी शर्मा, सीबीआई में प्रधानमंत्री के चहेते हैं। यही अधिकारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भगाने की योजना का प्रभारी था।

इससे पहले इस सप्ताह, राहुल ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर माल्या को देश से भगाने में ‘सांठ-गांठ’ करने का आरोप लगाया था और उनके इस्तीफे की मांग की थी। राहुल ने पूछा था कि जेटली ने क्यों नहीं अपने व माल्या की मुलाकात के बारे में जांच एजेंसियों को बताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे