95 रुपए में मिल रहा हैं जीयो फोन! 30 सितंबर तक ही मिलेगा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 15 सितम्बर 2018, 11:05 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही सरकारी रेवडिय़ां बंटना शुरु हो गई है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 हजार से 3 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने वाली राजस्थान सरकार सिर्फ 95 रुपए में मोबाइल फोन दे रही है।

दरअसल, रिलायंस जियो ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर एक स्कीम पेश की है जिसके तहत फीचर फोन आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट (6 महीने के लिए) के साथ केवल 95 रुपये में मिल जाएगा।

सरकार के मुताबिक 30 सितंबर तक ये फ़ोन सभी विधानसभा क्षेत्रों में बांटने हैं। यह प्लान जीयो भामाशाह योजना के तहत दिया जा रहा है और यह प्लान सिर्फ राजस्थान लोगों के लिए है। इस टैरिफ प्लान को भामाशाह कार्ड नंबर वाले लोग ही हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस नए टैरिफ ऑफर को लेने के लिए राजस्थान में रहने वाले लोगों के पास भामाशाह नंबर होना चाहिए। इसके बाद वह किसी भी जियो फोन के रिटेलिंग स्टोर पर जाकर इसका लाभ उठा सकते हैं। इसका फायदा लेने के लिए ग्राहकों को सबसे पहले 1,095 रुपए की जमा करनी होगी।

रिटेलर कस्टमर से भामाशाह कार्ड नंबर को जारी करेगा। इसके बाद आप अपने आधार नंबर के जरिए इस सिम को एक्टिवेट कर सकते हैं।

माई स्मार्ट प्राइज के मुताबिक राज्य सरकार इसके बाद सीधे फोन खरीदने वाले ग्राहकों के खाते में सीधे 500 रुपये जमा कर देगी। इसके बाद बाकी के 500 रुपए लेने के लिए रिलायंस जियो फोन यूजर्स को भामाशाह ऐप को फोन में डाउनलोड करना होगा और सर्विस को एक्टिवेट करना होगा।

इसके बाद भामाशाह नंबर को ऑथेन्टिकेट करने के बाद आपके मोबाइल वालेट में 500 रुपए जमा कर दिए जाएंगे। यह स्कीम फस्ट जनरेशन जियो फोन के लिए वैलिड है। भामाशाह योजना के तहत रिलायंस जियो फोन के साथ आपको छह महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल