उद्योग मंत्री ने जारी किया एमएसएमई डे का लोगो

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018, 6:38 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने उद्योग भवन में एमएसएमई दिवस का लोगो जारी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राजीव स्वरुप, सचिव एमएसएमई नवीन महाजन और उद्योग आयुक्त डॉ. समित शर्मा उपस्थित थे।
उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने इस अवसर पर कहा कि समावेशी आर्थिक विकास में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगोें की प्रमुख भूमिका है। रोजगार के सर्वाधिक अवसर एमएसएमई सेक्टर में ही विकसित होते हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एमएसएमई उद्योगों को सवंर्धन और प्रोत्साहन राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है।
अतिरक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरुप ने कहा कि राजस्थान औद्योगिक विकास की दृृष्टि से अनुकूल होने के साथ ही उद्योगों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध है।
सचिव एमएसएमई नवीन महाजन ने बताया कि सोमवार को जयपुर के क्लार्क्स आमेर में एमएसएमई डे का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि सीआईआई और लघु उद्योग भारती के सहयोग से आयोजित समारोह में तीन सत्रों में औद्योगिक विकास से संबंधित विषयों पर विशेषज्ञों के साथ मंथन किया जाएगा।
उद्योग आयुक्त डॉ समित शर्मा ने बताया कि एमएसएमइ डे के लोगो में विकास के प्रतीक पहिए को प्रगति के रंग संयोजन के साथ प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एमएसएमई उद्यमों के विकास के प्र्रति प्रतिवद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई डे पर निर्यात पुरस्कारों के साथ ही उद्योग रत्न पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे