दामाद के बाद अब बेटी ने की बगावत, रामविलास पर आशा ने लगाए ये आरोप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018, 12:01 PM (IST)

पटना। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख रामविलास पासवान को अब अपने घर में ही चुनौती मिलने लगी है। रामविलास के दामाद और राजद नेता अनिल साधु के बाद अब उनकी बेटी ने पिता को झटका दिया। राम विलास पासवान की बेटी आशा पासवान ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) उन्हें टिकट देगा तो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने पिता के खिलाफ हाजीपुर से चुनाव लड़ेगी। साथ ही आशा पासवान ने पिता रामविलास पासवान पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपने बेटे और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान को ही प्रमोट करने में लगे हुए हैं।

बेटी को नजरअंदाज कर रहे हैं। आशा ने कहा कि मेरे पिता ने हमेशा बेटियों के साथ भेदभाव किया है। आशा ने पटना में अपने घर पर गुरुवार को टीओआई के रिपोर्टर को बताया कि मुझे उपेक्षित किया गया जबकि चिराग को एलजेपी पार्लियामेंट्री का नेता बनाया गया। अगर आरजेडी मुझे देगा तो मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगी।

बता दे, आशा, रामविलास पासवान की पहली पत्नी राज कुमारी देवी से हुई दो बेटियों में से एक हैं। उनकी दूसरी पत्नी का नाम रीना पासवान है। रीना से रामविलास को एक बेटा (चिराग) और एक बेटी है। रामविलास पासवान ने पहली पत्नी राज कुमारी देवी से 1981 में तलाक ले लिया था उसके बाद 1983 में अमृतसर की रहने वाली पंजाबी हिंदू रीना से शादी की। आशा पटना में रहती है। उसकी शादी अनिल साधु से हुई। अनिल एलजेपी के दलित सेना के बिहार यूनिट के अध्यक्ष थे। हाल ही में उन्होंने एलजेपी छोडक़र आरजेडी ज्वाइन किया है।

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आशा ने गुरुवार को अपने पिता के खिलाफ चुनाव लडऩे का ऐलान किया जबकि उनके पति यानी रामविलास के दामाद अनिल साधु ने बुधवार को ही मीडिया को बताया था कि वह भी ससुर के खिलाफ हाजीपुर से चुनाव लडऩा चाहते हैं। उन्होंने कहा, या तो मैं या मेरी पत्नी चुनाव लड़ सकती है। देखते हैं आरजेडी किसे टिकट देता है। साधु ने कहा, अनुसूचित जाति वोटर एलजेपी का बंधुआ मजदूर नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा, मेरे पिता पुनित राय वर्ष 1980 से फतुहा विधानसभा सीट से लगातार पांच टर्म चुनाव जीते।

कह सकते हैं रामविलास पासवान अपनी पार्टी में भाई भतीजावाद करते आए हैं। चिराग के अलावा रामविलास के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस बिहार एलजेपी के अध्यक्ष हैं। भतीजा प्रिंस राज पार्टी के छात्र यूनिट के अध्यक्ष हैं। उनके सबसे छोटे भाई राम चंद्र पासवान सांसद हैं।

ये भी पढ़ें - आपके हाथ में पैसा नहीं रूकता, तो इसे जरूर पढ़े