पीएम आज इंदौर में दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018, 08:58 AM (IST)

इंदौर। दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर पहुंच रहे हैं। बोहरा समाज के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी प्रवचन कार्यक्रम में कोई प्रधानमंत्री शामिल होगा। शिवराज सरकार ने सैफुद्दीन को राजकीय अतिथि का दर्जा दिया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी बोहरा समुदाय के इस कार्यक्रम स्थल सैफी मस्जिद पर 30 मिनट रुकेंगे। मध्य प्रदेश में दो महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पीएम का बोहरा मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु से मिलने के कार्यक्रम के राजनीतिक मायने निकाले जाने लगे हैं।
इंदौर के जिलाधिकारी निशांत वरवड़े ने बताया कि दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से मिलने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के गुरुवार को यहां आएंगे। इसके मद्देनजर जरूरी तैयारियां की गई हैं।
पीएम मोदी के लिए 3500 जवानों की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

इस दौरान जर्मन तकनीक के 125 से ज्यादा कैमरों से निगरानी होगी, इन कैमरों की मदद से लोगों के नाखून तक देख जा सकेंगे। प्रधानमंत्री के आने और जाने के समय कुल 20 मिनट के लिए इंदौर नो फ्लाइंग जोन होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे