एलईडी वेन को सांसद ने दिखाई हरी झंडी, फिल्मों से मिलेगी विकास की जानकारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018, 11:07 PM (IST)

कोटा। राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं अर्जित उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में एलईडी वेन से प्रचार-प्रसार प्रारंभ किया जा रहा है।
गुरूवार को सांसद ओम बिरला ने एलईडी वेन को शक्तिनगर स्थित सांसद कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी किस प्रकार ली जाये इसमें यह वेन मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को इसके बारे में पूर्व में ही अवगत कराया जाये जिससे अधिक अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हरिओम सिंह गुर्जर ने बताया कि एलईडी वेन द्वारा रोजाना चार ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान एलईडी वेन द्वारा विभिन्न योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की फिल्म दिखाई जायेगी तथा प्रचार साहित्य का भी वितरण किया जायेगया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे