भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी 18 तक दौरे पर रहेंगे, मोदी और शाह के आने की तैयारियां करेंगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018, 10:38 PM (IST)

जयपुर। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि 13 सितम्बर से 18 सितंबर तक राज्य के दौरे पर रहेंगे। प्रातः 8.00 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत के साथ में धानक्या पहुँचें, जहाँ पर पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली पर बन रहे स्मारक की तैयारियों का जायजा लिया। वहाँ से प्रातः 10.00 बजे रवाना होकर दोपहर 1.00 बजे नागौर पहुँचे, जहाँ पर आयोजित बैठक को सम्बोधित किया। दोपहर में नागौर से रवाना होकर शाम को डीडवाना पहुँचकर कार्यकर्ता के साथ बैठक लेंगे। तत्पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कटियार ने बताया कि 14 सितम्बर, 2018 को प्रातः 10.00 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी जी जयपुर से रवाना होकर प्रातः 11.00 बजे श्रीमाधोपुर पहुँचेंगे , जहाँ पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात् सायं 4.00 बजे श्रीमाधोपुर से जयपुर पहुँचेंगे। जयपुर पहुँचकर सायं 7.00 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे एवं रात्रि विश्राम पाली में करेंगे। तथा 15 सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजस्थान प्रवास कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर प्रातः 11.00 बजे पाली से रवाना होकर दोपहर 12.00 बजे जोधपुर पहुँचेंगे, जहाँ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं हेतु कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे।
कटियार ने बताया कि 16 सितम्बर को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी जोधपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के प्रस्तावित कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे। 17 सितम्बर को प्रातः 9.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.00 बजे भीलवाड़ा पहुँचेंगे, जहाँ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर ‘‘सेवा दिवस’’ कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी भी उपस्थित रहेंगे तथा कार्यक्रम से पूर्व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। उसके बाद दोपहर 4.00 बजे भीलवाड़ा से प्रस्थान कर सायं 6.00 बजे उदयपुर पहुँचकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे एवं रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे। 18 सितम्बर को उदयपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित कार्यक्रमों का जायजा लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे