गुलाबीनगरी में अब लायन सफारी शुरू, तीन शेरों को छोड़ा

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018, 10:21 PM (IST)

जयपुर। गुलाबीनगरी के निवासियों और यहां आने वाले पर्यटक अब नाहरगढ़ वन क्षेत्र के प्राकृतिक वातावरण में शेरों को विचरण करते देख सकेंगे। लायन सफारी की शुरूआत गुरुवार को हुई। तीन शेरों को सफारी में छोड़ा। वन विभाग का लेपर्ड सफारी के बाद यह दूसरा सफल प्रोजेक्ट बनेगा। ऐसी उम्मीद विभाग के अधिकारियों को है।
वन मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आज बटन दबाकर नाहरगढ़ में लायन सफारी का उद्घाटन किया। इससे पहले स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक भी हुई जिसमें कई प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।बहुप्रतिक्षित नाहरगढ़ लायन सफारी आखिर आज औपचारिक तौर पर शुरू कर दी गई। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सफारी का उद्घाटन करना था लेकिन व्यस्तता के चलते वे नहीं आ पाई और मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर में लॉयन सफारी कार बटन दबाकर उदघाटन किया। उद्घाटन के बाद तीन शेर शावकों तेजस, तारा और त्रिपुर को शैल्टर से बड़े एनक्लोजर में छोड़ दिया गया। अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में तीन किलोमीटर लंबी लॉयन सफारी को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे