अजिंक्य रहाणे को मिली इस टीम की कप्तानी, ली इनकी जगह

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018, 5:03 PM (IST)

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को आगामी विजय हजारे ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में 19 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए रहाणे को पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज आदित्य तारे की जगह कप्तानी सौंपी गई है।

वहीं, श्रेयस अय्यर को उप कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को भी टीम में मौका दिया गया है। रहाणे ने इंग्लैंड खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 257 रन बनाए थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। वे वहां उप कप्तान की भूमिका में थे।

उन्हें 15 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। 30 वर्षीय रहाणे 90 वनडे में 35.26 के औसत से 2962 रन बना चुके हैं। उनके खाते में तीन शतक व 24 अर्धशतक हैं। रहाणे ने इसके अलावा 50 टेस्ट व 20 टी20 मैच खेले हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुंबई : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, जय बिष्ट, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी, विजय गोहिल, तुषार देशपांडे, रोस्टन डायस।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता