फिलिप्स के शतक के बावजूद हारा जमैका, CPL में सफर खत्म

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018, 2:12 PM (IST)

प्रोविडेंस। न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के शतक के बावजूद जमैका तलावास का सफर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खत्म हो गया है। यहां बुधवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने जमैका को एक गेंद पहले दो विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 खेलने का हक हासिल कर लिया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ओपनर फिलिप्स ने 63 गेंदों पर नौ चौकों व छह छक्कों की मदद से 103 रन ठोके। रॉस टेलर ने 23 गेंदों पर चार चौकों व एक छक्के की बदौलत 33 रन की पारी खेली। डेविड मिलर ने नाबाद 19, रोवमैन पॉवेल ने 15 और कप्तान आंद्रे रसैल ने 10 रन का योगदान दिया। बेन कटिंग ने दो और तबरेज शम्सी, कार्लोस ब्रेथवेट व एलन ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में सेंट किट्स ने 19.5 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एंटन डेवसिच ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। उनकी 23 गेंदों की पारी में पांच चौके व दो छक्के शुमार रहे। कप्तान क्रिस गेल ने 30 गेंदों पर दो चौकों व एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। एलन ने 23, किंग ने 21, वान डर डुसेन ने 20, कटिंग ने नाबाद 17 और विकेटकीपर थॉमस ने 13 रन का योगदान दिया। थॉमस व ईश सोढ़ी ने 3-3 और जैकब्स व पॉवेल ने 1-1 विकेट चटकाया। रसैल, कोलिन डी ग्रैंडहोम व सैमुअल बद्री खाली हाथ रहे। डेवसिच मैन ऑफ द मैच रहे।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से बाहर हुए कमिंस व हैजलवुड, ये ले सकते हैं जगह