हिमाचल प्रदेश की दो पाठशालाओं को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार : सुरेश भारद्वाज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018, 2:00 PM (IST)

शिमला। केन्द्र सरकार द्वारा 2017-18 के लिए स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों के लिए हिमाचल प्रदेश की दो पाठशालाओं को चयनित किया गया है। इनमें बिलासपुर जिले की राजकीय प्राथमिक पाठशाला नन्द तथा सिरमौर जिले की राजकीय माध्यमिक पाठशाला धमून शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि दोनों पाठशालाओं को केन्द्र सरकार द्वारा आगामी 18 सितंबर को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने पाठशालाओं के अध्यापकों, बच्चों तथा उनके अभिभावकों व स्वच्छता के कार्य से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य स्कूल भी स्वच्छता में इनका अनुसरण करेंगे और प्रदेश में सरकारी स्कूलों में स्वच्छता का स्तर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के लिए सक्षम बनेंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार ने 32 पाठशालाओं का स्वच्छ विद्यालय पुरस्कारों के लिए चयनित किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे