प्रदेश की 2467 पंचायतों में लगेगी ‘बेटी पंचायत’, बेटियां अनमोल का देंगे संदेश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 सितम्बर 2018, 12:28 PM (IST)

जयपुर। ‘डॉटर्स आर प्रीसियस’ अभियान के तहत राजस्थान पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ द्वारा 14 सितम्बर को बेटी पंचायत - डेप 3 आयोजित कर प्रदेश की 2 हजार 467 ग्राम पंचायतों में डेप रक्षक आमजन को बेटियां अनमोल हैं का संदेश देंगे।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम आरुषि मलिक ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज के सहयोग से प्रदेशभर में ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी पंचायत आयोजित कर आमजन को बेटी बचाओ का संदेश दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस माह में 25 एवं 28 सितम्बर को भी क्रमबद्ध रूप से बेटी पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पोषण के बारे में भी आवश्यक जानकारियां दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि संबंधित व्यक्ति अपने क्षेत्र की पंचायत में होने वाले कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी नजदीकी एएनएम या आशा सहयोगिनी से प्राप्त कर सकते हैं।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अतिरिक्त मिशन निदेशक ने बताया कि डॉटर्स आर प्रीसियस कार्यक्रम के तहत सीधा संवाद आयोजित कर पावर पॉइंट प्रजेंटेशन तथा कुछ वीडियो क्लिप्स के माध्यम से डेप रक्षक बेटी बचाओ का संदेश दिया जाता है। यह कार्यक्रम कोई भाषण नहीं होकर आपसी संवाद के रूप में संपादित किया जाता है।

ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम