गणेश चतुर्थी पर यातायात की रहेगी विशेष व्यवस्था...इधर न जाएं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 9:44 PM (IST)

जयपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रहने और मेला भरने के कारण जेएलएन मार्ग पर यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
पुलिस उपायुक्त यातायात लवली कटियार ने बताया कि आम जनता की सुविधा के लिए और शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए सभी श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें। मुख्य सड़क पर वाहन पार्क नहीं करें।
इस दौरान यह रहेगी यातायात व्यवस्था
- जेडीए सर्किल से पुलिस मेमोरियल के बीच वाहनों का आवागमन 13.09.2018 को रात्रि 12 बजे से 14.09.2018 की रात्रि मेला समाप्ति तक डायवर्ट किया जाएगा।

- गांधी सर्किल से आने वाली मिनीबस, यात्री वाहन यूनिवर्सिटी के सामने वाले रास्ते से ही टोंक रोड की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। मेले व मंदिर में जाने वाले दर्शनार्थी यूनिवर्सिटी के सामने ही उतरेंगे।
- दिनांक 13.09.2018 को रात्रि 12 बजे से 14.09.2018 को मेला समाप्ति तक पुलिस मेमोरियल से जेडीए सर्किल के बीच सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा। मेले मे आने वाले दर्शनार्थी अपने दुपहिया वाहनों की पार्किंग पुलिस मेमोरियल से पहले जेएलएन मार्ग की सर्विस रोड पर कर सकेंगे।
- तख्तेशाही रोड पर टोंक रोड एवं नारायण सिंह तिराहे की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेष बंद रहेगा।

- रामबाग की तरफ से नारायणसिंह तिराहा होकर त्रिमूर्ति जाने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार समानांतर मार्गों से निकाला जाएगा।
- जवाहर नगर की तरफ से आने वाले सभी दर्शनार्थी अपने वाहनों को जेडीए सर्किल से आगे नही ला सकेंगे। गांधी सर्किल से आने वाले दर्शनार्थी भी अपने वाहन जेडीए सर्किल से आगे नहीं ला सकेंगे। दुपहिया वाहनों की पार्किंग जेडीए सर्किल से गांधी सर्किल के बीच सर्विस लेन पर की जाएगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

- गोविंद मार्ग से आने वाले वाहनों की पार्किंग धर्मसिंह सर्किल से मोतीडूंगरी रोड पर एक लाइन में की जाएगी। दर्शनार्थी वहां से पैदल ही आ सकेंगे। इसी प्रकार तिलक नगर से आने वाले दर्शनार्थी अपने वाहनों को विजय पथ पर निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क करके पैदल आ सकेंगे।

- जवाहर नगर की तरफ आने व जाने वाले वाहन रामबाग सर्किल से जेडीए सर्किल होकर आ व जा सकेंगे।

- रामबाग सर्किल से जेडीए सर्किल, नारायण सिंह तिराहे से धर्मसिंह सर्किल तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।



ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

- दिल्ली से आने वाली रोडवेज की बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाइवे 14 नं. वीकेआई से चौमूं तिराहा, पानीपेच, चिंकारा, कलेक्ट्री सर्किल, खासा कोठी, होकर सिंधी कैम्प आ सकेंगी। इसी प्रकार सिंधीकैंप बस स्टैंड से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसें गवर्मेन्ट हॉस्टल, गवर्मेंट प्रेस, चौमूं हाउस, 22-गोदाम, सहकार मार्ग, लक्ष्मीमन्दिर, गांधीनगर मोड़, गांधी सर्किल, झालाना तिराहा, जवाहर नगर बाईपास होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।



ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

- आगरा से आने वाली रोडवेज की बसें गोनेर मोड़ आगरा रोड, खो-नागोरियन, जगतपुरा फाटक, हनुमान तिराहा, अपेक्स सर्किल, झालाना रोड केन्द्रीय विद्यालय के पास से ओटीएस चौराहा, गोपालपुरा चौराहा, लक्ष्मी मंदिर, सहकार मार्ग, बाईस गोदाम, चौमूं हाउस सर्किल, गवर्मेंट प्रेस, गवर्मेंट हॉस्टल होकर सिंधीकैम्प आ सकेंगी। इसी प्रकार सिंधीकैम्प बस स्टैंड से आगरा की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसें गवर्मेंट हॉस्टल, गवर्मेंट प्रेस, चौमूं हाउस, 22-गोदाम, सहकार मार्ग, लक्ष्मी मंदिर, गांधीनगर मोड़, गांधी सर्किल, झालाना तिराहा, झालाना बाईपास, अपेक्स सर्किल, हनुमान तिराहा, जगतपुरा फाटक, खो-नागोरियन होकर आगरा की तरफ जा सकेंगी ।

- धर्मसिंह सर्किल व गणेश मंदिर चौराहा से मंदिर परिसर की तरफ किसी भी प्रकार का वाहन मंदिर परिसर की तरफ आना जाना निषेध रहेगा।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम