दोस्ताना मैच : ब्राजील ने अल-सल्वाडोर को रौंदा, नेमार ने खोला खाता

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 6:53 PM (IST)

मैरीलैंड। ब्राजील फुटबॉल टीम ने एक अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में अल-सल्वाडोर को 5-0 से मात दी। इस मैच में ब्राजील के लिए रिचर्लिसन ने दो गोल किए। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फेडएक्स फील्ड पर मंगलवार रात खेले गए मैच की अच्छी शुरुआत करते हुए ब्राजील ने पहले हाफ में 3-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। नेमार ने चौथे ही मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला।

इसके बाद, 16वें मिनट में रिचर्लिसन ने गोल कर टीम की बढ़त 2-0 से कर दिया। कोटिन्हो ने 30वें मिनट में गोल करते हुए टीम को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ में भी ब्राजील ने खेल पर अपना दबदबा बनाए रखा और रिचर्लिसन तथा मार्किन्होस की ओर किए गए दो गोल के दम पर अंत में 5-0 से जीत हासिल की।

वेलेंसिया के दम पर जीता इक्वाडोर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्रिजव्यू (अमेरिका)। एनर वेलेंसिया के एक शानदार गोल और एक असिस्ट की बदौलत इक्वाडोर ने यहां एक दोस्ताना मुकाबले में ग्वाटेमाला को 2-0 से शिकस्त दी। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मंगलवार को हुए इस मुकाबले में इक्वाडोर ने दोनों गोल दूसरे हाफ में दागे। मैच के 83वें मिनट में इक्वाडोर ने कांउटर अटैक किया और हेडर से जरिए दमदार गोल करते हुए वेलेंसिया ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

इसके दो मिनट बाद, वेलेंसिया ने साथी खिलाड़ी रोमारियो इबारा को शानदार पास दिया। इबारा ने इस मौके को जाया नहीं किया और गोल करके इक्वाडोर की 2-0 से जीत सुनिश्चित कर दी। ग्वाटेमाला को शुक्रवार को हुए एक दोस्ताना मुकबाले में अर्जेंटीना के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता