एशिया कप व भारत के खिलाफ मैच को लेकर ऐसा बोले सरफराज

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 5:17 PM (IST)

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद का कहना है कि भारत के खिलाफ खेला जाने वाला हर मैच अहम है। 15 सितम्बर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू हो रहे एशिया कप में भारत का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 19 सितम्बर को होगा। इसमें हिस्सा लेने वाले अन्य देश श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान व हांगकांग हैं।

वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, 41 टेस्ट, 90 वनडे व 48 टी20 मैच खेल चुके 31 वर्षीय सरफराज ने कहा कि हम संयुक्त अरब अमीरात में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मिल रहे 4-5 दिनों का पूरा इस्तेमाल करेंगे। भारत के खिलाफ खेला जाने वाला हर मैच अहम है।

हम पहले मैच से ही लय हासिल करना चाहेंगे और पूरी तैयारी के साथ भारत के खिलाफ दूसरे मैच में उतरना चाहेंगे। सरफराज ने कहा कि एशिया की सभी शीर्ष स्तरीय टीमें एशिया कप टूर्नामेंट में खेलती हैं। अच्छी लय ही ऐसे टूर्नामेंटों में बेहतर प्रदर्शन की कुंजी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम की उम्मीदें काफी बड़ी हैं और खिलाडिय़ों का मनोबल भी मजबूत है। हम पहले मैच से ही अच्छी लय हासिल करना चाहेंगे और इसे आगे के मैचों में बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का पहला मुकाबला हांगकांग की टीम से 16 सितम्बर को होगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने पिछले साल इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को करारी मात दी थी।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता