अफसर बेटी ने किन हालात में जान दी, एक पिता ने बयां की पीड़ा जानिए..

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 5:13 PM (IST)

चंडीगढ़/जयपुर। अफसर बनने के बाद जब बिन्नी ने अपने पिता को अपने बैचमेट IAS गुरप्रीत से शादी करने की इच्छा के बारे में बताया तो पिता ने राजी खुशी मंजूरी दे दी। उन्हें पता था कि बेटी का फैसला सही ही होगा लेकिन उन्हें पता नहीं था कि बेटी का ये फैसला गलत था। इसका अहसास उनकी बेटी को भी बाद में हुआ। आखिर में उन्हें पता चला कि बेटी ने ऐसा खतरनाक कदम उठा लिया जिससे वह हमेशा के लिए उनसे दूर हो गई।

यह पीड़ा खुदकुशी करने वाली भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी बिन्नी शर्मा के पिता चन्द्रमोहन शर्मा की थी। उन्होंने इस सुसाइड केस में एक लड़की की क्लिपिंग भी पुलिस को दी है। पुलिस को उस लड़की की भी तलाश है। पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है। चन्द्रमोहन का आरोप है कि घर में काम करने वाली नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के मामले में उन्होंने लड़की के बयान, स्थायी पते और मोबाइल नंबर तक पुलिस को उपलब्ध करा दिए।

पुलिस जल्द करेगी खुलासा



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गौरतलब है कि आईआरएस अधिकारी बिन्नी शर्मा ने 6 अगस्त को एजी कॉलोनी स्थित अपने घर में सुसाइड कर लिया था। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला था जिसमें बिन्नी शर्मा ने अपने पति गुरुप्रीत और सास पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरा खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - कहां चली गई ये सुंदर बालाएं, आपको मिली क्या, ये हैं इनका हुलिया