अफसर पत्नी की खुदकुशी मामला: आखिर पुलिस के सामने पेश हुआ IAS गुरप्रीत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 4:39 PM (IST)

चंडीगढ़/जयपुर। अपनी IRS पत्नी की खुदकुशी के मामले में कई दिनों तक पुलिस को छकाने के बाद आखिर पुलिस को मिल ही गया IAS अधिकारी गुरप्रीत। अपनी मां के सामने जयपुर पुलिस के सामने पेश हुआ और अपनी सफाई दी। उसने अपने को निर्दोष बताया। हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के कारण पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी।

गौरतलब है कि सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आरोपियों ने हाइकोर्ट में अपील की थी। हाइकोर्ट में न्यायाधीश सबीना ने आईएएएस गुरप्रीत और उसकी मां रविन्द्र कौर को अग्रिम जमानत दे दी थी। दोनों के जमानत प्रार्थना पत्र पर 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक सुनवाई टालते हुए यह आदेश दिया।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डीसीपी ईस्ट गौरव यादव ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद वालिया और उनकी मां सोमवार को पुलिस के समक्ष पेश हुए। उनकी गिरफ्तारी पर अभी रोक है। इसलिए पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। पुलिस ने बिन्नी शर्मा से संबंधित कई जानकारी ली। साथ में मृतका के पिता द्वारा उपलब्ध करवाए गए सबूतों के संबंध में भी सवाल पूछे गए। हालांकि आरोपी वालिया ने खुद को निर्दोष बताया। पूछताछ की जानकारी को गोपनीय रखी गई है जो कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी।

ये भी पढ़ें - इस लडकी का हर कोई हुआ दीवाना, जानें...