2.25 करोड़ से बनेगी शाहपुर पेयजल योजना : सरवीन चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 4:17 PM (IST)

धर्मशाला। शाहपुर पंचायत के लिए 2.25 करोड़ रुपए से बनने वाली पेयजल योजना को नाबार्ड से स्वीकृति मिल गई है। इसका कार्य शीघ्र आरंभ करने के आदेश सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त करेरी-सल्ली सड़क के बचे हुए 700 मीटर के निर्माण कार्य में वन विभाग से क्लियरेंस प्राप्त हो गई है और इसका शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीन चौधरी ने शाहपुर में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद दी।
सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास ही सरकार की प्राथमिकता है और दूरदराज क्षेत्रों के हर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं के लाभ को पहुंचाने के लिए हिमाचल सरकार कृतसंकल्प है। विभिन्न विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का कार्य निर्धारित समय में पूरा हो, ताकि पात्र लोगो को इसका लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे