रुपए में गिरावट जारी, 72.91 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंचा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 12:04 PM (IST)

मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट जारी है। रुपया बुधवार की सुबह 72.91 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। मंहगाई के दबाव के चलते रुपये में गिरावट आई है और डॉलर के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गई। रुपए की बुधवार को शुरुआत 72.78 प्रति डॉलर से हुई। बीते मंगलवार को रुपया 72.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।


रुपये के गिरने से क्या है समस्या
एक्सपोर्ट के गति न पकड़ने के चलते हम बहुत ज्यादा डॉलर नहीं कमा पा रहे हैं। लेकिन, कच्चे तेल का इंपोर्ट बढ़ने की वजह से हमें अधिक डॉलर चुकाने पड़ रहे हैं। क्रूड का इंपोर्ट बिल एक साल में 76 पर्सेंट तक पढ़ गया है। इसलिए इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के बीच का अंतर यानी चालू खाता घाटा 5 साल के उच्चतम स्तर पर है। आरबीआई के पास फिलहाल बड़े पैमाने पर डॉलर हैं, लेकिन रुपये की गिरावट को रोकने का असर विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ रहा है। अप्रैल में यह 426 अरब डॉलर था, जो अब घटकर 400 अरब डॉलर ही रह गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे