दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में आज नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कोलकाता में घटे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 08:13 AM (IST)

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही तेजी पर बुधवार को लगाम लगी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और चेन्नई में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि नहीं की गई है। कई राज्यों में विधानसभा में चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में सरकार ने चुनावों माहौल से पहले तोहफे देना शुरू कर दिया है। राजस्थान, आंध्र प्रदेश, के बाद अब हरियाणा में पश्चिम बंगाल में राज्यवासियों को तोहफा दिया है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की है। मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की कि हमने पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत को 1 रुपए कम करने का फैसला किया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे जनता में गुस्सा बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे