जम्मू कश्मीर और हरियाणा में भूकंप के झटके , तीव्रता 4.6

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 सितम्बर 2018, 08:04 AM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर और हरियाणा में आज यानी बुधवार को सुबह लगभग 5 बजकर 15 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप रिक्टर स्केल पर तीव्रता जम्मू कश्मीर में 4.6 और हरियाणा में 3.1 दर्ज की गई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस भूकंप का केंद्र कहां पर था।
खबर के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 5 बजकर 15 मिनट पर जम्मू कश्मीर में रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 दर्ज की गई वहीं हरियाणा के झज्जर में सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर बजे रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 दर्ज की गई। आपको बता दें कि सोमवार को भी सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, इससे किसी नुकसान नहीं हुआ था. भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे