‘यह मानसिक बीमारी है और इसका इलाज किया जा सकता है’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018, 6:52 PM (IST)

मुंबई। अपनी आगामी फिल्म ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ की रिलीज के लिए तैयार दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट का कहना है कि हमारे देश में मानसिक बीमारी के बारे में जागरूकता लाने की कमी है।

महेश भट्ट ने सोमवार को सह-कलाकार निखिल रत्नापारखी, अलीशा खान, निर्देशक तारिक खान और निर्माता राजेश परदासानी के साथ ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ के ट्रेलर लॉन्च पर संवाददाताओं से बातचीत की।

फिल्म हमारे समाज में अकेलेपन, सांप्रदायिक सद्भाव और मानसिक स्वास्थ्य जैसे कई संवेदनशील मुद्दों पर है।

समाज में आत्महत्या के बढ़ते मामलों के बारे में बात करते हुए भट्ट ने कहा, ‘‘यह मानसिक बीमारी का एक रूप है और इसका इलाज किया जा सकता है। जब आप मधुमेह से पीडि़त होते हैं, तो आपको इंसुलिन शॉट लेना पड़ता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह जब आप अवसाद की ओर बढ़ते होते हैं तो आपको डॉक्टर से परामर्श करने की आवश्यकता होती है, जो मेडिटेशन से आपका इलाज करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे देश में मानसिक बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी है। लगभग हर घर में लोग अवसाद से पीडि़त हैं।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे