सेंसेक्स में सुबह तेजी, शाम को भारी गिरावट, जानिए-दिनभर का कारोबार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018, 5:39 PM (IST)

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को भारी गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 509.04 अंकों की गिरावट के साथ 37,413.13 पर और निफ्टी 150.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 95.32 अंकों की तेजी के साथ 38,017.49 पर खुला और 509.04 अंकों या 1.34 फीसदी गिरावट के साथ 37,413.13 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,043.27 के ऊपरी और 37,361.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 221.35 अंकों की गिरावट के साथ 16,006.49 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 1.37 अंकों की गिरावट के साथ 16,488.01 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 38.75 अंकों की तेजी के साथ 11,476.85 पर खुला और 151.00 अंकों या 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 11,287.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,479.40 के ऊपरी और 11,274.00 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें-उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.47 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (2.25 फीसदी), दूरसंचार (2.20 फीसदी), रियल्टी (1.78 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.67 फीसदी) प्रमुख रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे