PARLE-G के रैपर पर बनी ये प्यारी बच्ची अब दिखती है ऐसी, पिता ने किया था ऐसा...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 11 सितम्बर 2018, 3:14 PM (IST)

अपने बचपन से लेकर अब तक बिस्कुल खाएं होंगे। उन्हीं बिस्किटों में से एक कंपनी पारले है। आपने पारले का बिस्किट्स पारले जी तो खूब खाया होगा। कई लोगो का तो आज भी ये फेवरेट बिस्किट है।

पारले जी के रैपर पर बनी इस छोटी सी बच्ची पर हमेशा आपको नजर गई होगी। लेकिन क्या आप जानते है कि आखिरी इस बिस्किट के रैपर पर बनी ये बच्ची कौन है और कैसी दिखती है।

दरअसल, पारले जी पर बनी यह बच्ची आज बहुत बड़ी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगर हम क्योरा की बात सुने तो पारले-जी के पैकेट पर बनी ये लड़की ‘नीरू देशपांडे’ हैं। जहाँ कहा गया है कि ये तस्वीर तब ली गयी थी जब वे चार वर्ष और तीन महीने की थी और आज वे 65 वर्ष की हैं।

ऐसा भी कहा गया कि यह तस्वीर उनके पिता ने ली थी और इसी के चलते एक तस्वीर भी इन्टरनेट पर धूम चला रही थी जिसमे नीरू देशपांडे हैं।

पर कुछ दिन में ही सच सामने आया तो पता चला कि वह तस्वीर किसी नीरू देशपांडे की नहीं बल्कि ‘सुधा मूर्थी’ की है जो की नारायण मूर्ति की पत्नी है। यदि एक और सोर्स पारले-जी विकिपीडिया की माने तो ये लड़की ‘गुंजन गुन्दनिया’ हैं।

ये भी पढ़ें - यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!

अब किस की बात सुनी जाए ये अनुमान लगाना तो मुश्किल हो जाता है। इसीलिए सच जानने के लिए बात की गई पारले-जी के ग्रुप प्रोडक्ट मैनेजर, मयंक शाह से जिन्होंने इन उडती हुई खबरों को खारिज किया और बताया कि यह चित्र एवेरेस्ट द्वारा साठ के दशक में बनाया गया है।

ये भी पढ़ें - यह टीवी एक्ट्रेस है दुनिया की सबसे अमीर एक्ट्रेस!

यह असल में किसी लड़की की तस्वीर नहीं है बल्कि एक आकृति है जो की पारले-जी बिस्कुट के पैकेट के लिए ही बनाई थी।

इसलिए इन्टरनेट पर चल रही सारी खबरों को उन्होंने खारिज कर के सबको आखिर बता ही दिया कि ये लड़की है कौन!

ये भी पढ़ें - जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..

लोगों ने अपनी अलग अलग कहानियां बना कर अलग अलग नाम दे दिए हैं और पब्लिक भी यही समझ रही हैं जिससे यह चर्चा का कारण बन गया है लेकिन असल में ऐसा नहीं है।

पारले जी एक बहुत बड़ी कंपनी है और काफी लम्बे समय से बिस्कुट बनाती आ रही है जिसे बच्चे बहुत पसंद करते हैं।

ये भी आपको बता दिया जाए की पारले-जी में ‘जी’ ग्लूकोज़ के लिए लिखा जाता है जो की बाज़ार में उतर रहे और ग्लूकोस बिस्कुट से हट के नाम देने के लिए रखा गया था और अब ‘जी’ से ‘जीनियस’ माना गया है।

पारले ने अनेकों प्रकाशन किए कभी बूढ़े दादाजी बच्चों के साथ गाते हुए नज़र आए तो कभी बच्चों के पसंदीदा शक्तिमान ने पारले-जी का प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें - जानिए क्यों गुस्से से लाल हो गई कॉमेडियन भारती..